मेरा लहू देश के काम, माँ तुझे प्रणाम - 15 अगस्त 2010
भारत में प्रति वर्ष हजारों लोग रक्त की अनुपलब्धता से मर जाते हैं. दुर्घटना में घायल व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, रक्त के कैंसर से पीड़ित मरीजों तथा शल्य चिकित्सा से गुजरने वाले मरीजों को रक्त की जरुरत पड़ती है. किन्तु कई बार ब्लड बैंकों में रक्त की कमी तथा स्वैच्छिक रक्त-दाताओं की कमी से ऐसे मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पाता है जिससे लोगों की जान चली जाती है.
रक्त की इस कमी को दूर करने हेतु अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने रक्त-दान को राष्ट्रीय कार्यक्रम घोषित किया है, इसी कड़ी में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस १५ अगस्त २०१० को पूरे प्रदेश में अपनी समस्त शाखाओं के माध्यम से, भारत माता को समर्पित रक्त-दान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
इस रक्त-दान अभियान का नाम "मेरा लहू देश के काम" दिया गया है. अपने देश और देशवासियों से अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के इस अदभुत अभियान द्वारा मंच, भारत माता को अपनी सच्ची सलामी पेश करेगा. यह अभियान भारत माता की रक्षा में शहीद होने वाले सैनिकों तथा पुलिस के जवानों को समर्पित किया गया है.
बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच सभी शाखाओं, युवाओं तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से इस अभियान में पूर्ण सहयोग की अपील करता है.
इस अभियान का उदघाटन श्री नन्द किशोर यादव, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार द्वारा किया जायेगा.
आप भी इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें -
मेरा लहू देश के काम... माँ तुझे प्रणाम
पटना में रक्तदान शिविर का आयोजन 15 अगस्त 2010 को महाराणा प्रताप भवन, आर्य कुमार रोड (दिनकर चौक के पास), पटना एवं अग्रसेन भवन, चौक (पंजाब नेशनल बैंक के पीछे), पटना सिटी में किया गया है. मारवाड़ी युवा मंच सभी युवाओं से इस अभियान में सहयोग करने की अपील करता है.
===============
संपर्क सूत्र : Anil Kumar Verma, State President, Bihar Prantiya Marwari Yuva Manch, Mob. 9430920713, 9835285596
Saturday, August 14, 2010
Saturday, July 24, 2010
बिहार में कोसी फिर से उफान पर, स्थिति गंभीर
बिहार में नदियों के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि से बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। शुक्रवार को बाढ़ का पानी शहरी इलाकों व कई गांवों में घुस गया।
पूर्वी बिहार के कोसी व सीमांचल के क्षेत्रों में कोसी, महानंदा, परमान, बकरा और सुरसर नदियों का पानी रोज नए इलाकों में घुस रहा है। अररिया में शुक्रवार को नगर सुरक्षा बांध टूट जाने के कारण शहर के कई वार्डों में परमान नदी का पानी घुस गया। बकरा की बाढ़ से अररिया ब्लॉक के पूर्वी इलाके के एक दर्जन से अधिक गांव अब भी डूबे हुए है।
नदियों के कटाव से पीड़ित सैकड़ों परिवार सरकारी भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों में शरण लिए हैं। पूर्णिया में कनकई, महानंदा व परमान नदियां शुक्रवार को लाल निशान पार कर गईं। कोसी से एक लाख 60 हजार 540 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। कटिहार के प्राणपुर में महानंदा के उफान से दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया।
उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में भी शुक्रवार को वृद्धि जारी रही। गंडक में आई उफान से पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी, नौतन व बैरिया ब्लाकों के नदी के किनारे के इलाके में खतरा बढ़ गया है। कोसी नदी का पानी पड़ोसी सुपौल जिले के निर्मली ब्लॉक के दस गांवों में घुस गया है। सिकरहरा मझारी सुरक्षा बांध पर दबाव बना है।
सीतामढ़ी में बागमती व अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बागमती नदी का पानी कटौझा, ढेंग रेलवे पुल और सोनाखान में डेंजर लेवल को पार कर गया है।
पूर्वी बिहार के कोसी व सीमांचल के क्षेत्रों में कोसी, महानंदा, परमान, बकरा और सुरसर नदियों का पानी रोज नए इलाकों में घुस रहा है। अररिया में शुक्रवार को नगर सुरक्षा बांध टूट जाने के कारण शहर के कई वार्डों में परमान नदी का पानी घुस गया। बकरा की बाढ़ से अररिया ब्लॉक के पूर्वी इलाके के एक दर्जन से अधिक गांव अब भी डूबे हुए है।
नदियों के कटाव से पीड़ित सैकड़ों परिवार सरकारी भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्रों में शरण लिए हैं। पूर्णिया में कनकई, महानंदा व परमान नदियां शुक्रवार को लाल निशान पार कर गईं। कोसी से एक लाख 60 हजार 540 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। कटिहार के प्राणपुर में महानंदा के उफान से दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया।
उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में भी शुक्रवार को वृद्धि जारी रही। गंडक में आई उफान से पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी, नौतन व बैरिया ब्लाकों के नदी के किनारे के इलाके में खतरा बढ़ गया है। कोसी नदी का पानी पड़ोसी सुपौल जिले के निर्मली ब्लॉक के दस गांवों में घुस गया है। सिकरहरा मझारी सुरक्षा बांध पर दबाव बना है।
सीतामढ़ी में बागमती व अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। बागमती नदी का पानी कटौझा, ढेंग रेलवे पुल और सोनाखान में डेंजर लेवल को पार कर गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)